Elements
and how they affect our lives
कैसे तत्व (elements) हमारे जीवन से जुड़े हुए हैं, और क्या इफ़ेक्ट है हमारे जीवन में इनका ?
हर एक activity, हर काम, इन तत्वों पर आधारित है।
आजकल लोग nature से जुड़ना चाहते हैं।
nature इन पाँच तत्वों पर आधारित है,
जल (water)
वायु (Air)
अग्नि (Fire)
पृथ्वी (earth)
आकाश (Space)
कैसे हम अपने घर में इन फ़ाइव एलेमेंट्स को प्लेस करें की हमारे जीवन में सफलतायें जल्दी – जल्दी प्राप्त हो सकें?
जब अपने घर में इनको संतुलित करते हैं, तब ये हमारी बॉडी में भी संतुलित हो जातेंहैं। हम स्वस्थ रहते हैं।
अपने वातावरण में जब हम इन एलेमेंट्स को balance करते हैं,तो हमारे जीवन में भी ये बैलेन्स हो जाते हैं।
जब हम एक रेखा खींच देते हैं की ये हमारा घर है तब वो प्लेस बाहरी वातावरण से कट जाता है ।
बाहर का वातावरण तो ठीक है ही, उसको तो nature ने balance कर रखा है। हमने जो वातावरण create किया है जब वो ठीक नहीं होता probblem तब आती है ।
हमें क्या करना चाहिए?
हर दिशा का जो element है ,उसका जो कलर है , जो धातु है, उसको उसकी सही दिशा में रखा जाए ।
जिससे हर चीज़ वैवस्थित हो और हमारा जीवन भी बिना किसी रूकावट के चलता रहे।
मीनाक्षी गुप्ता,
महावस्तु आचार्या,
वास्तु , ज्योतिष सलाहकार
मुम्बई.